हमास नेता इस्माइल हनियेह की ईरान में हत्या कर दी गयी.

Author: Amitabh Kumar

1 August 2024

एक एयरस्ट्राइक में इस्माइल हनियेह की मौत हो गयी.

हमास ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ बताया और बदला लेने की धमकी दी है.

इजराइल ने इस हमले पर अब तक चुप्पी साध रखी है.

अब इजराइल व हमास के बीच जंग हो सकती है और भी खतरनाक.

हमास चाहेगा कि ईरान जंग से जुड़ जाये.

चीन भी इजराइल के विरोध में आ गया है.

हमले से ईरान और हमास भड़के हुए हैं.

अमेरिका बोला- करेंगे इजराइल की रक्षा

इजराइल को मिल रहीं हैं धमकियां