WhatsApp पर आपका अकाउंट कोई और तो नहीं चला रहा?
Author: Rajeev Kumar
10 July 2024
डिजिटल दुनिया में हैकर्स नये-नये तरीके से फ्रॉड करने में लगे रहते हैं.
व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल बढ़ गया है और इसके भी हैक होने का डर रहता है.
डिजिटल दुनिया में हैकर्स नये-नये तरीके से फ्रॉड करने में लगे रहते हैं.
व्हॉट्सऐप पर सिक्योरिटी के लिए एक खास सेटिंग मिलती है.
सेटिंग से आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां चल रहा है.
इसके लिए आपको व्हॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद यहां मौजूद 'लिंक्ड डिवाइसेज' पर टैप करना होगा.
यहां आप देखेंगे कि आपका अकाउंट कितनी जगह पर लॉगइन है.
इसमें से जो अकाउंट आप नहीं चला रहे हैं उसे देखकर तुरंत 'लॉगआउट' कर दें.
Also Read
AI फीचर्स वाला यह सस्ता AC देता है 2 के बराबर ठंडक, 10 साल की वॉरंटी भी आती है साथ
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें