क्या सच में डाउ हिल है भूतिया जगह, कहानी पढ़कर आज रात सो नहीं पाएंगे आप

Shweta Pandey

Dow Hill Story: क्या आप जानते हैं भारत में एक हिल स्टेशन है जहां रात में अगर कोई जाता है. आइए जानते हैं इस भूतिया हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से.

| सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

Dow Hill Story:

भूतिया हिल स्टेशनभारत में डाउ हिल को भूतिया कहा जाता है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस यहां पर बडी संख्या में लोगों ने आत्म हत्याएं की थी.

Haunted | सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

कहा तो यह भी जाता है कि दिसंबर से लेकर मार्च तक डाउ हिल के विक्टोरिया बॉयज स्कूल में किसी के पैरों की आहट सुनाई देती है.

भूतिया जगह | सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

रात के वक्त डाउ हिल के जंगलों में जाना मना है. अगर कोई जाता है तो उसकी मौत हो जाती है. हालांकि बारे में अभी तक को कोई प्रमाण नहीं मिला है.

सांकेतिक तस्वीर | सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

कहां है डाउ हिल?डाउ हिल पश्चिम बंगाल में है. दार्जिलिंग में स्थित कुर्सेओंग हिल स्टेशन के पास डाउ हिल है. इसे भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन कहा जाता है.

सांकेतिक तस्वीर | सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

डाउ हिल दिन में रात होते ही सन्नाटा पसर जाता है. डाउ हिल की डरावनी कहानियां काफी मशहूर है.

Haunted | सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

यहां भटकते हैं भूतकहा जाता है कि डाउन हिल के जंगलों में भूत भटकते हैं. यहां पर कई सैलानियों में सिर कटे हुए बच्चे का भूत देखे हैं.

Haunted | सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

बता दें कि दार्जिलिंग से डाउ हिल की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. अगर आप यहां जा रहा हैं तो थोड़ा संभलकर ही रात में निकलें.

| सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

डाउ हिल की कहानीबता दें कि डाउ हिल को लेकर कई डरावनी कहानियां है. डाउ हिल्स कुर्सेओंग शहर के शीर्ष पर स्थित है.

| सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/irctc-has-brought-a-great-opportunity-to-visit-kerala-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

| सांकेतिक तस्वीर-सोशल मीडिया