IRCTC: गर्लफ्रेंड संग वैलेंटाइन डे पर घूम आए थाईलैंड, नवाबों के शहर लखनऊ से शुरू हो रही यात्रा, जानें किराया

Shweta Pandey

Thailand Tour: वैलेंटाइन डे नजदीक है. अगर आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह एक अच्छा मौका होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ समय बिंदास होकर समय गुजारते हैं.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

वैलेंटाइन डे कब है

आईआरसीटीसी एक लेटेस्ट टूर पैकेज लॉन्च किया है. जो इस बार थाईलैंड के लिए हैं.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

IRCTC लेटेस्ट टूर पैकेज क्या है?

IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी से हो रही है. जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हो रही है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही?

आईआरसीटीसी आपको पटाया के कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक के जेम्स गैलरी और चाओफ़याया क्रूज़, बैंकॉक के कई मंदिरों के दर्शन का कराया जाएगा.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

इन जगहों पर घूमाया जाएगा

अगर आप आईआरसीटीसी के थाईलैंड टूर पैकेज से यात्रा करते हैं तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

जानें किराया

आप अगर सिंगल यात्रा करते हैं तो आपको 69100 रुपए देना होगा. डबल लोग के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 59500 रुपए किराया देना होगा.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

तीन लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 59200 रुपए देना होगा.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

थाईलैंड टूर पैकेज की बुकिंग अगर आप करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी | फोटो-सोशल मीडिया

कैसे करें बुकिंग

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/indian-railways-who-is-the-lower-berth-for-know-the-rules-and-how-to-book-a-seat-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

विदेश | फोटो-सोशल मीडिया