Train Ticket कैंसिल कराने पर तुरंत मिल जाएगा रिफंड, जान लें ये काम की बात

Prabhat Khabar Digital Desk

यदि आपको जरूरत पड़ी तो आप ट्रेन का टिकट कैंसिल भी ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं. आमतौर पर ट्रेन टिकट कैंसिल (How to cancel Train ticket) कराने पर पैसा रिफंड होने में बहुत दिन लगते हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत भी होती है.

dowanload ipay app | twitter

लेकिन एक ऐप के ये दिक्कत भी दूर हो जाएगी, जिसमें टिकट कैंसिल कराने पर आपका पैसा तुरंत रिफंड किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि क्या है IRCTC की ये सर्विस और कैसे काम करती है.

instant refund service ipay app | twitter

दरअसल IRCTC की ये सर्विस iPay सर्विस है. ये एक ऐप्लीकेशन है, जिसे आप Google Play Store या App Store से डाउनलोड करने में सक्ष्‍ाम हैं. इससे आप अपने ट्रेन टिकट से जुड़े सभी काम करा सकते हैं.

train ticket cacellation process | twitter

यदि ग्राहक IRCTC-iPay से टिकट का पैसे पे कर रहा है और किसी जरूरी काम के चक्कर में टिकट कैंसिल करता है, तो उसका रिफंड तुरंत उनके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले ऐसी सुविधा यात्रियों के पास नहीं थी.

train ticket cacellation NEWS | twitter

इस नए ऐप के जरिए तत्काल और सामान्य टिकट बुक करने के साथ कैंसिल करने तक की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. IRCTC ने आईपे (iPay) फीचर को भी अपग्रेड किया है, जिसके बाद लोगों को अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा.

train ticket cacellation | twitter

IRCTC-iPay से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर विजिट करें. यहां आप यात्रा से जुड़ी डिटेल भर दें. अपने रूट के हिसाब से ट्रेन को सलेक्‍ट करने का काम करें.

IRCTC News | twitter

पेमेंट मोड सलेक्‍ट करें, यहां यात्रियों को IRCTC ipay ऑप्‍शन चुनना होगा - इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके Pay and Book पर क्लिक करना होगा.

Indian Railway | twitter

अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का विकल्प चुन लें. ओके पर क्लिक कर दें. इससे आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा. जिसके कन्फर्मेशन का आपको SMS और ईमेल आपके पास पहुंचेगा.

IRCTC/Indian Railway News | twitter