IRCTC ले जा रहा मुंबईवासियों को लेह-लद्दाख घुमाने, जानें पूरी डिटेल
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है.
इस टूर पैकेज का नाम Exotic Ladakh है.
Freeman Alley, NYC
Hidden-away spot with amazing craft cocktails & colonial tavern decor.
Top Coffee
जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हो रही है.
यह एक फ्लाइट टूर है. इसमें आपको मुंबई से लेह आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट दी जाएगी.
कब हो रही शुरू इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 मई से हो रही है जो 26 मई तक है.
कितने दिन घुमाया जाएगा इसमें 7 दिन और 6 रात आपको लेह-लद्दाख की सैर कराया जाएगा.
लद्दाख टूर में आपको ठहरने के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा दी जा रही है.
जानें किराया लेह-लद्दाख के इस टूर पर सिंगल ऑक्यूपेंसी में 64,500 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.
दो लोगों को 59,500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा.
तीन लोगों को 58,900 रुपये हिसाब से शुल्क देना होगा.