Nepal Tour: IRCTC लाया है नेपाल घूमाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज, देना होगा मात्र इतना किराया

Shweta Pandey

Nepal: नेपाल चारों ओर से हिमालय की पहाड़ियों में बसा एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां सबसे अधिक लोग भारत से घूमने के लिए पहुंचते हैं.

नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल के लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूप पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं विस्तार से.

नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल के इस टूर पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से होगी.

IRCTC | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल टूर पैकेज कहां से होगी शुरू

भोपाल से दिल्ली और दिल्ली काठमांडू जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की टिकट दी जाएगी.

फ्लाइट | फोटो-सोशल मीडिया

फ्लाइट से घूमाया जाएगा

नेपाल टूर पैकेज का नाम Naturally Nepal है.

नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल टूर पैकेज का नाम क्या है?

जिसमें पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा घूमाया जाएगा.

Kathmandu Trip | फोटो-सोशल मीडिया

इन जगहों पर घूमाया जाएगा

नेपाल के इस टूर पैकेज में आपको कुल 6 दिन और 5 रात घूमाया जाएगा. आपको 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा भी मिलेगी.

होटल | फोटो-सोशल मीडिया

ये मिलेगी सुविधा

इतना ही नहीं इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ-साथ इंग्लिश बोलने वाला टूर गाइड भी मिलेगा.

Lunch | फोटो-सोशल मीडिया

इस पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी 2024 से लेकर 24 फरवरी के बीच है.

पोखरा | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/how-to-book-hotel-through-irctc-know-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

किराया | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल टूर पैकेज का किराया क्या है?