Nepal Tour: नेपाल, हिमालय की पहाड़ियों में बसा बहुत ही खूबसूरत देश माना गया है. यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के लेटेस्ट टूर पैकेज का बारे में.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
नेपाल के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको कम बजट में यहां की सैर कराया जाएगा.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से हो रही है.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
नेपाल टूर पैकेज का नाम Naturally Nepal है. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
इस टूर पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर में घुमाया जाएगा.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी 2024 से लेकर 24 फरवरी तक ही है.
नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया
नेपाल टूर पैकेज में अकेला यात्रा करने पर 55,100 रुपए, दो लोग अग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 47,000 रुपए और तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 46,200 रुपय देना होगा.
रुपए | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/how-to-plan-visit-in-lakshadweep-in-hindi-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया