Flight Path

IRCTC यूपी वालों को घुमाने ले जा रहा भूटान, बस देना होगा इतना किराया

IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें यूपी वालों को भूटान की सैर कराया जाएगा.

Flight Path

भूटान टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से हो रही है.

जिसमें आपको फ्लाइट द्वारा सबसे पहले लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से थिम्फू लाया जाएगा.

इस टूर पैकेज में आपको स्थानीय यात्रा के लिए AC बस के अलावा, हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले गाइड दी जाएगी. 

भूटान टूर पैकेज की शुरुआत 9 मई 2024 से हो रही है. इसमें कुल 35 लोग ही जाएंगे.

Flight Path

इस टूर पैकेज में आपको भूटान 7 दिन और 6 रात घुमाया जाएगा. इसके साथ ही भोजन की व्यवस्थाएं मिल रही हैं. 

ये है किराया अगर अकेले जाते हैं तो 1,13,500 रुपये देना होगा.

Flight Path

दो लोग साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 85,300 रुपये किराया देना होगा.

तीन व्यक्ति एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 82,500 रुपये किराया देना होगा.

बच्चों के लिए अलग-अलग किराया की व्यवस्था की गई है.