IRCTC यूपी वालों को घुमाने ले जा रहा भूटान, बस देना होगा इतना किराया
जिसमें आपको फ्लाइट द्वारा सबसे पहले लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से थिम्फू लाया जाएगा.
इस टूर पैकेज में आपको स्थानीय यात्रा के लिए AC बस के अलावा, हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले गाइड दी जाएगी.
भूटान टूर पैकेज की शुरुआत 9 मई 2024 से हो रही है. इसमें कुल 35 लोग ही जाएंगे.
इस टूर पैकेज में आपको भूटान 7 दिन और 6 रात घुमाया जाएगा. इसके साथ ही भोजन की व्यवस्थाएं मिल रही हैं.
ये है किराया अगर अकेले जाते हैं तो 1,13,500 रुपये देना होगा.
दो लोग साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 85,300 रुपये किराया देना होगा.
तीन व्यक्ति एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 82,500 रुपये किराया देना होगा.
बच्चों के लिए अलग-अलग किराया की व्यवस्था की गई है.