कोलकाता के लोगों को IRCTC कराने जा रहा कश्मीर की सैर

आईआरसीटीसी इस बार कोलकाता से कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल..

ट्रैवल टाइम आईआरसीटीसी इस बार कोलकाता से कश्मीर की सैर कराने जा रहा है. जिसकी शुरुआत 5 अप्रैल से हो रही है.

Flight Path

कोलकता टू कश्मीर  IRCTC कोलकाता से फ्लाइट द्वारा कश्मीर घुमाने ले जा रहा है.

कोलकाता से अगर आप कश्मीर अकेले घूमने जा रहे हैं तो 57800 रुपये किराया देना होगा

इस टूर पैकेज में सभी के लिए किराया अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में दो लोग एक साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 52300 रुपये देना होगा.

Flight Path

जबकि तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 50700 रुपये देना होगा.

कितने दिन का है टूर इस टूर पैकेज में आपको कोलकाता से कश्मीर की हसीन वादियों का दीदार कराया जाएगा.

यह टूर 7 रात और 6 दिन का ही है. इसमें आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घुमाया जाएगा.