आमिर खान संग बेटी आयरा ने शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- आप शानदार हैं...

Prabhat Khabar Digital Desk

सुपरस्टार आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान का क्रिसमस सेलिब्रेशन इस साल परिवार के साथ था. सोमवार को बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ तसवीरें शेयर करने के बाद अब उन्होंने अपने पिता के साथ तसवीर शेयर की हैं.

aamir khan with daughter | instagram

उन्होंने अपने पिता आमिर खान के साथ डिनर आउटिंग भी की थी. आयरा ने पापा के साथ एक से बढ़कर एक तसवीरें शेयर की हैं. फैंस जमकर उनकी तसवीरों पर कमेंट कर रहे हैं.

aamir khan with daughter | instagram

नूपुर की चचेरी बहन ज़ैन मैरी इरा की पोस्ट पर कमेंट करने वाली पहली हस्तियों में से एक थीं. उन्होंने लिखा, "मैं आपको प्यार करती हूँ!!! आप सभी को सुखद छुट्टियाँ! बाग को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.”

aamir khan with daughter | instagram

एक यूजर ने कमेंट किया, "आदमी कभी बूढ़ा नहीं होता." एक अन्य प्रशंसक ने आमिर को "लीजेंड" के तौर पर टैग किया. फैंस पिता बेटी की बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

aamir khan with daughter | instagram

आयरा ने इससे पहले प्रशंसकों को अपनी और अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर की शानदार तस्वीरें शेयर की थी. एक फोटो में दोनों क्रिसमस ट्री के बगल में पोज देते नजर आ रहे हैं.

Ira Khan boyfriend | instagram

वहीं दूसरी फोटो में इरा नुपुर को गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "तू ही मेरी क्रिसमस."

Ira Khan boyfriend | instagram

आयरा खान और नुपुर शिखरे की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आयरा आप बहुत क्यूट है. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्यूट कपल है आप दोनों. एक अन्य यूजर ने लिखा, आयरा प्लीज एक रिप्लाई कर दो. कई यूजर्स ने उन्हें क्रिसमस की बधाई भी दी.

Ira Khan boyfriend | instagram