IPL की दो नयी टीमों के लिए बीसीसीआई ने निकाला टेंडर, बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये, होगी 5000 करोड़ की कमाई

Prabhat khabar Digital

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 के सत्र में दो नयी फ्रेंचाइजी टीमों की इंट्री होगी. नयी टीमों के जुड़ने से बीसीसीआई को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होने वाला है. आईपीएल में फिलहाल 8 टीमें हैं, लेकिन अगले साल से इसमें 10 टीमें खेलेंगी. आईपीएल संचालन परिषद की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया.

| instagram

बीसीसीआई ने आईपीएल टीम खरीदने के लिए मंगलवार को टेंडर जारी किया. बोर्ड के अनुसार 5 अक्तूबर तक टेंडर भरा जा सकता है. कोई भी कंपनी 10 लाख रुपये देकर टेंडर दस्तावेज खरीद सकती है.

| instagram

पहले दो नयी टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है. सूत्रों के अनुसार अगर टेंडर प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो बीसीसीआई को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नयी टीमें खरीदने को लेकर कई कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं. बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा है. अगले सत्र में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिये फायदे वाली स्थिति होगी.

| instagram

खबर है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. यही नहीं बीसीसीआई कंपनियों के समूह को भी टीम खरीदने के लिये अनुमति देने की योजना बना रहा है.

| instagram

नयी टीमों का जो आधार स्थल होगा उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है.

| instagram