IPL 2024, RCB vs KKR: विराट कोहली ने गंभीर को घूरकर देखा, KKR का पोस्ट वायरल
IPL 2024
शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर हैं, जबकि विराट कोहली आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज हैं.
IPL 2024
पिछले साल गंभीर लखनऊ के साथ थे. एक मैच में वह विराट से भिड़ गए थे. दोनों एक साल बाद फिर आमने-सामने होंगे तो सबकी नजरें उन्हीं पर होगी.
IPL 2024
कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई थी और भारी जुर्माना लगा था. केकेआर ने दोनों की अभ्यास के समय की तस्वीर जारी की है. वह वायरल है.
IPL 2024
केकेआर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, क्रिकेट की तस्वीर जो जोरदार हिट हुईं. फोटो में कोहली और गंभीर दिख रहे हैं.
IPL 2024
मैच से पहले वरुण आरोन ने कोहली बनाम गंभीर द्वंद्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह सीमा रेखा के बाहर मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
IPL 2024
वरुण ने कहा, गंभीर RCB डग-आउट के ठीक बगल में होंगे, नहीं पता वहां क्या होने वाला है. विराट को आग पसंद है.
IPL 2024
वरुण ने कहा कि कोहली अगर सिर्फ कोलकाता के डग-आउट को देखें, तो वह जोश से भर जाएंगे. गंभीर और कोहली पिछले सीजन में भिड़ गए थे.