SPORTS

MAY 13, 2024

कोहली-ईशांत की नोक-झोंक पर सिद्धू का बयान VIRAL

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से मात दी.

01

इस मुकाबले के दौरान ईशांत शर्मा और विराट कोहली के बीच प्यारी नोक-झोंक देखने को मिली.

02

पहले ईशांत शर्मा ने विकेट लेने के बाद कोहली को मजाकिया लहजे में धीरे से धक्का मारा.

03

बाद में जब ईशांत बल्लेबाजी करने आए, तो कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज को चिढ़ाया.

04

कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद कैफ ने कोहली-ईशांत की इस नोक-झोंक पर मजेदार कमेंट किए.

05

सिद्धू ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि छोटा सा बच्चा पहाड़ को देख रहा है, नीम के पेड़ के नीचे खड़ा है.'

06

मोहम्मद कैफ ने इस पर कहा, 'लंबे आदमी को आंख झुकाकर बात करनी पड़ती है, छोटे इंसान को आंख ऊपर करके बात करने का मौका मिलता है.'

07

फिर नवजोत सिद्धू कहते हैं, 'विराट कोहली कद में भले ही छोटे हैं, लेकिन वह हिमालय पर्वत हैं.'

08

कोहली और ईशांत शर्मा अंडर-17 के दिनों से दोस्त हैं. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

09