SPORTS

MAY 10, 2024

कोहली ने  आलोचकों को स्ट्राइक रेट का मारा 'विराट' चांटा

कोहली ने 9 मई को पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ हुए IPL 2024 के मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेली. 

01

किंग कोहली ने अपनी पारी में स्ट्राइक रेट का भी ध्यान रखा, जिस पर हाल के दिनों में खूब सवाल उठे थे.

02

विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

03

किंग कोहली का स्ट्राइक रेट भी इस पारी में 195.74 का रहा. कोहली 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहे. वहीं वो एक बार फिर ऑरेन्ज कैप होल्डर बन गए.

04

कोहली के अब इस आईपीएल में 12 मैचों में 634 रन हैं. उनका एवरेज 70.44 और स्ट्राइक रेट 153.51 का है.

05

पंजाब के ख‍िलाफ मैच में RCB ने 60 रनों से जीत दर्ज की, इस तरह उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.

06

कोहली ने मैच के ब्रेक में अपने स्ट्राइक रेट पर भी जवाब दिया. कोहली ने हंसते हुए कहा कहा- मेरे लिए स्ट्राइक रेट को मेंटेन रखना महत्वपूर्ण था.

07

कोहली ने आगे कहा मेरा ध्यान सिर्फ गति को आगे ले जाने पर था, जब रजत आउट हुए तो एक मुश्किल समय था. बारिश और ओलावृष्टि के कारण मैच में ब्रेक भी लगा.

08

ध्यान रहे आईपीएल 2024 में उनके अच्छे फॉर्म के बावजूद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनके टी20 के स्ट्राइक-रेट के बारे में चिंता जताई थी.

09

इस पर कोहली ने कहा था, 'वे सभी लोग जो स्ट्राइक रेट और मेरे स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, वे ही इसके बारे में बात कर रहे हैं. 

10

कोहली ने आगे कहा था कि वह बस अपनी टीम का जिताना चाहते हैं, इस बात को लेकर श्योर नहीं हैं कि वे (कमेंटेटेर) शायद इस तरह की स‍िचुएशन में रहे हैं. ऐसे में वो बॉक्स (कमेंट्री बॉक्स) में बैठकर बात ना करें.

11

इस पर सुनील गावस्कर ने जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि हमने भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, बहुत ज्यादा नहीं, मगर हम जो देखते हैं उसी पर बात करते हैं. हम अपनी पसंद-नापसंद से हटकर जो हो रहा है, उसी पर बोलते हैं.

12

अब कोहली ने जिस तरह एक बार फिर से मैच के दौरान हंसते हुए बात की उससे माना जा रहा है कि एक बार उन्होंने फ‍िर से अपने आलोचकों पर निशाना साधा है.

13