April 12, 2024

आईपीएल की स्थापना 2007 में हुई थी. तब से लेकर आजतक इस 20-20 मुकाबले में खेल का रोमांच अपने चरम पर होता है. जहां बैटर के बैट से रन बरसते हैं, वहीं गेंदबाज विकेट उड़ाने में कोई गलती नहीं करते हैं.

आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो अबतक कुल 9 हजार 423 छक्के जड़े जा चुके हैं. लेकिन इस सीजन में भी क्रिस गेल का रिकाॅर्ड टूटे इसकी संभावना बहुत कम ही नजर आ रही है.

आईपीएल में सर्वाधिक छक्का जड़ने का रिकाॅर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 142 मैच खेले हैं और 4965 रन बनाया है, जिसमें 357 छक्के और 404 चौके शामिल हैं.

सिक्सर किंग की लिस्ट में दूसरा नाम अपने शर्मा जी के लड़के का है. रोहित शर्मा ने 248 मैच खेलकर 6367 रन बनाए हैं, जिसमें 267 छक्के और 571 चौके शामिल हैं.

आरसीबी की टीम चोकर्स भले ही हो लेकिन रिकाॅर्ड बनाने में उनका कोई जवाब नहीं है. एबी डी विलियर्स ने 184 मैच खेलकर 5162 रन बनाए हैं, जिसमें 251 छक्के और 413 चौके शामिल हैं.

अपना चीकू भी किसी से कम नहीं है, उसने 243 मैच खेलकर 7582 रन बनाए हैं, जिसमें 246 छक्के और 672 चौके शामिल हैं.

कैप्टन कूल का रिकाॅर्ड भी काफी कूल है. माही ने 255 मैच खेलकर 5121 रन बनाए हैं. धोनी ने कुल 242 छक्के जड़े हैं और कुल 353 चौके जड़े हैं.