आईपीएल 2022 (IPL 2022 ) में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन शानदार रहा है. युजी चहल मौजूदा सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये हैं और पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है.
धनाश्री | instagram
एक ओर युजी चहल मैदान के अंदर अपना स्पिनर का जादू दिखा रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) स्टैंड में अपने ग्लैमर से धमाल मचा रही हैं.
धनाश्री | instagram
युजवेंद्र चहल मौजूदा आईपीएल में नयी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं. लेकिन नयी टीम के साथ जुड़ते ही युजी चहल अपने प्रचंड फॉर्म में आ गये और आईपीएल करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अबतक 12 मैच खेलकर चहल ने सबसे अधिक 23 विकेट चटकाये हैं. हालांकि इतना ही विकेट उन्होंने 2015 में भी लिया था.
धनाश्री | instagram
युजी चहल के लिए पत्नी धनाश्री वर्मा 'लेडी लक' साबित हो रही हैं. आरसीबी के मुकाबले के दौरान धनाश्री अपने पति और फ्रेंचाइजी का सपोर्ट करने के लिए स्टैंड पर मौजूद रहती हैं. इसका लाभ युजी को भी हो रहा है.
धनाश्री | instagram
धनाश्री की मौजूदगी युजी को अच्छे प्रदर्शन करने की प्रेरणा दे रहा है. धनाश्री भी टीम के प्रदर्शन और पति के हर विकेट पर स्टैंड में जमकर जश्न मनाती हैं और उनका उत्साह बढ़ाती हैं.
धनाश्री | instagram
धनाश्री वर्मा पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं और डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली धनाश्री वर्मा के सोशल मीडिया में अच्छे-खासे फैन हैं.
धनाश्री | instagram
धनाश्री अपने फैन्स के लिए आये दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैं. जिसमें लाखों की संख्या में कमेंट्स और लाइक आते हैं.
धनाश्री | instagram
आईपीएल में भी धनाश्री वर्मा ने अपनी खूबसूरत अंदाज ने अपने फैन्स का दिल जीता है. धनाश्री युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर जमकर ताली बजाती हैं और स्टैंड पर ही जश्न करते डांस करने लगती हैं, मौजूदा आईपीएल में धनाश्री के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
धनाश्री | instagram