IPL 2022 Photos: केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले सीएसके के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना,देखें तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा. धोनी ने सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी है.

MS Dhoni | Twitter CSK

रवींद्र जडेजा का एक कप्तान के रूप में यह पहला आईपीएल सीजन होगा. धोनी ने सीएसके को चार बार आईपीएल खिताब दिलाया है. ऐसे में रवींद्र जडेजा के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

N jagadeesan | Twitter CSK

इधर कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी नेट पर लगातार पसीना बहा रहे हैं. सीएसके के ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं.

CSK Ex Captain Dhoni | Twitter CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है. यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी-20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी.

MS Dhoni and Ravindra Jadeja | Twitter CSK

इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी. देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

ruturaj gaikwad | Twitter CSK

लंबे समय तक सीएसके से जुड़े रहे फाफ डु प्लेसी को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गयी है. देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम का भाग्य पलटता है या नहीं. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में यह आखिरी सत्र हो सकता है.

adam mille | Twitter CSK

सीएसके के खिलाड़ियों में कई बड़े नाम इस बार सीएसके लिए खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. डु प्लेसिस दूसरी टीम में हैं. मोईन अली के भी शुरुआती मुकाबलों में खेलने की संभावना कम है.

Mahendra Singh Dhoni | Twitter CSK