कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 से बाहर हो चुका है. इसके साथ ही विराट कोहली का अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया.
कप्तान के रूप में कोहली का यह आखिरी आईपीएल था, क्योंकि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे.
कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी में नये कप्तान की तलाश तेज हो गयी है. आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें फ्रेंचाइजी टीमें केवल दो ही खिलाड़ी को रिटेन कर पायेंगी. साथ ही दो नयी टीमें भी लीग से जुड़ने वाली हैं. वैसे में आईपीएल 2022 सबसे अलग होने वाला है.
इधर कोहली की जगह आरसीबी के कप्तान पद के लिए कुछ नामों की चर्चा तेज हो गयी है. जिसमें आरसीबी के कुछ खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों को भी शामिल किया चर्चा रहा है.
दरअसल पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आरसीबी की कप्तानी के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम आगे किया है. उन्होंने बताया कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई के कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और हैदराबाद के डेविड वॉर्नर की भी नीलामी हो सकती है.
वैसे में मांजरेकर को लगतना है कि आरसीबी इन खिलाड़ियों में से किसी एक को अपनी टीम का कप्तान बना सकता है. मांजरेकर के अनुसार आरसीबी अगले 3-4 साल को ध्यान में रखकर कप्तान का चयन करना चाहेगा.
दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अनुसार आरसीबी का नया कप्तान सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हो सकते हैं. उनका मानना है कि पडिक्कल जब से आरसीबी के साथ जुड़े हैं, शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. नेहरा को लगता है कि आरसीबी को पडिक्कल को कप्तानी सौंप देनी चाहिए.