Tim Southee : 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) के बाकी बचे मुकाबलों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में एक घातक गेंदबाज को शामिल किया है, लेकिन 15.5 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी का साथ छूट गया.
दरअसल केकेआर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी के साथ आईपीएल 2021 के लिए करार किया है. साउथी को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 305 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 603 विकेट चटकाये हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 मैचों में 99 विकेट केसाथ तीसरे सबसे सफल गेंदबाज साउथी इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं.
पेट कमिंस ने निजी कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला किया. दो बार के पूर्व चैंपियन केकेआर ने गुरुवार को घोषणा की करते हुए कहा, कमिंस ने निजी कारणों से खुद को सत्र के लिए अनुपलब्ध रखा है.
आईपीएल 2020 सत्र के लिए कमिंस को 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा गया था और वह टीम के अहम सदस्य थे. वह टीम के सातों मैचों में खेले और नौ विकेट चटकाने के अलावा 93 रन बनाए.