सनराइजर्स हैदराबाद की जिस मिस्ट्री गर्ल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी उनका नाम काव्या मारन है.
| फोटो - ट्वीटर
काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं. वह कलानिधि मारन की बेटी हैं और SUN टीवी और SUN टीवी के एफएम चैनलों से जुड़ी हैं.
| फोटो - ट्वीटर
काव्या ने पहली बार आईपीएल के 2018 सीज़न में ध्यान आकर्षित किया जब उन्हें SHR का समर्थन करते हुए देखा गया.
| फोटो - ट्वीटर
काव्या IPL के ऑक्शन में भी दिखायी दी. जहाँ भी SHR खेलती हैं उन्हें वहां पर टीम का समर्थन करते देखा जा सकता है.
| फोटो - ट्वीटर
काव्या ने मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची. इस दौरान वो SHR की ऑरेंज जर्सी में नजर आईं.
| फोटो - ट्वीटर
काव्या मारन ने एमबीए किया है और अभी उनकी उम्र 28 साल है.
| फोटो - ट्वीटर
पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन रिश्ते में काव्या के चाचा लगते हैं, जबकि उनके पिता ‘सन ग्रुप’ कंपनी के मालिक हैं.
| फोटो - ट्वीटर