रोहित ने तोड़ा धौनी का रिकॉर्ड : रोहित शर्मा ने आईपीएल में धौनी के सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
| pti photo
आईपीएल में रोहित शर्मा के 217 छक्के हो गये हैं. जबकि धौनी के नाम 216 छक्के हैं.
| pti photo
रोहित आईपीएल में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और ओवर ऑल तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं.
| pti photo
आईपीएल में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 352 छक्के लगाये हैं. जबकि दूसरे नंबर पर डिविलियर्स के 240 छक्के हैं.
| pti photo
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 में 4004 रन भी बना लिये हैं.
| pti photo
इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. उन्होंने कप्तान के रूप में टी20 में 6044 रन बनाये हैं. जबकि धौनी 5872 रन बनाये हैं.
| pti photo