IPL 2021: लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं चला बल्ला

Prabhat khabar Digital

रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में उन्होंने केवल 7 रन बनाए. दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर वह आवेश खान की गेंद पर रबाडा के हाथों कैच हुए.

| Twitter

इससे पहले 28 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था. उस मैच में रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए थे. 136 रन के लक्ष्य का पीछा कर मुंबई की टीम जीती जरूर थी, लेकिन रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

| Twitter

मुंबई को प्लेऑफ में बने रहने के लिए अपने 3 बचे मैचों में से सभी जीतनी होगी. ऐसे में रोहित के बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी. 26 सितंबर को विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोहित ने 43 रन की शानदार पारी खेली थी.

| Twitter

आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर को हुई है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेले थे. वह मैच चेन्नई ने जीता था.

| Twitter

इसके बाद 23 सितंबर को कोलकाता के साथ मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर 33 रन बनाए थे. 155 रन का पीछा करते हुए कोलकाता ने मुंबई को हराया था.

| Twitter

आईपीएल 2021 में अब तक रोहित शर्मा ने 11 मैच में 341 रन बनाए हैं. रोहित का सर्वाधिक स्कोर 63 है. उन्होंने अब तक 31 की औसत से रन बनाए हैं. इस साल आईपीएल में रोहित ने अब तक 29 चौके और 12 छक्के लगाए हैं.

| Twitter

रोहित ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इसी साल से आईपीएल की शुरुआत भी हुई थी. अब तक उन्होंने 211 मैच खेले हैं और 31.29 की औसत से 5571 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 40 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 109 रन उनका बेस्ट है.

| Twitter