इंडियंन प्रिमीयर लीग 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत हासिल की.
| फोटो - ट्वीटर
विराट की सेना ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में लागातार चौथी जीत हासिल की.
| फोटो - ट्वीटर
राजस्थान के 177 रन के जवाब में आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर मैच जीत लिया.
| फोटो - ट्वीटर
सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक जमाया.
| फोटो - ट्वीटर
कोहली ने अर्धशतक लगाने के बाद इस पारी को अपनी बेटी वमिका को डेडिकेट किया.
| फोटो - ट्वीटर
बेंगलुरु की राजस्थान पर लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले पिछले सीजन में बेंगलुरु ने लगातार दो मैच में राजस्थान को हराया था.
| फोटो - ट्वीटर
देवदत्त पडिकल ने आइपीएल में पहला शतक जमाया. वह लीग में सबसे कम उम्र (20 साल 289 दिन) में शतक लगानेवाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं.
| फोटो - ट्वीटर