सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक से राजस्थान की टीम को आसीबी ने 10 विकेट से मात दी.
| फोटो - ट्वीटर
देवदत्त पडिकल लीग में सबसे कम उम्र (20 साल 289 दिन) में शतक लगानेवाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उनसे पहले मनीष पांडे और रिषभ पंत शतक जमाने वाले अन्य दो युवा बल्लेबाज हैं.
| फोटो - ट्वीटर
पडिकल और कोहली के बीच पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही.
| फोटो - ट्वीटर
विराट कोहली आइपीएल के इतिहास में 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही साथ वह आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
| फोटो - ट्वीटर
बेंगलुरु की यह इस सीजन में लगातार चौथी जीत है. इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गयी है.
| फोटो - ट्वीटर
विराट अब तक आइपीएल में खेले गए अपने 196 मैचों में 130,69 की स्ट्राइक रेट से 6021 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 5 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं.
| फोटो - ट्वीटर
विराट ने कल खेले गए मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए.
| फोटो - ट्वीटर