IPL 2021: ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर तो रो पड़े विराट कोहली, साथी खिलाड़ी भी हुए भावुक

Prabhat khabar Digital

logo_app

IPL 2021 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB को हरा दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR Eliminator) ने उसे एलिमिनेटर में 4 विकेट से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया

KKR vs RCB | फोटो - ट्वीटर

logo_app

इस हार के बाद ही विराट का अपनी कप्तानी में आरसीबी को आईपीएल खिताब दिलाने का सपना भी टूट गया.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

वहीं IPL ट्राफी जीतने का सपना टूटरे के बाद कप्तान विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. विराट कोहली मैदान में हार के बाद रोते नजर भी आए .

| फोटो - ट्वीटर

विराट कोहली के भावुक होने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

| फोटो - ट्वीटर

आरसीबी के खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फोटो सेशन के दौरान कोहली भावुक दिखाई दे रहे हैं. विराट के साथ साथ एबी डिविलियर्स भी काफी मायूस नजर आए.

| फोटो - ट्वीटर

कोहली आखिरी बार बतौर कप्तान आईपीएल में दिखे. इसके बाद वह अब बतौर खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

विराट कोहली ने साल 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. यानी 9 साल टीम के साथ बतौर कप्तान बिताने के बावजूद कोहली कोई खिताब नहीं दिला सके.

| फोटो - ट्वीटर