Bangalore vs Chennai 35th Match : आईपीएल 2021 के 35में मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें धोनी की टीम कोहली की आरसीबी पर भारी पड़ी. सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर फिर से कब्जा कर लिया.
| pti photo
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाया. कोहली और पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी बावजूद आरसीबी 20 ओवर में केवल 156 रन ही बना पाया.
| pti photo
इसका खामियाजा भी टीम को उठाना पड़ा और चेन्नई सुपर किंग्स ने कोहली सेना को 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी के लक्ष्य को चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया.
| pti photo
चेन्नई के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आये. मैदान से वापस ड्रेसिंग रूम जब टीम लौटी तो कोहली का गुस्सा खिलाड़ियों पर टूट पड़ा. उन्होंने साथी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगा दी.
| pti photo
कोहली का साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
| pti photo
कोहली ने खिलाड़ियों से कहा, हम चेन्नई सुपर किंग्स पर दबाव डाल सकते थे. कोहली ने कहा, अगर टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो चेन्नई के खिलाफ हार से दुखी होना पड़ेगा. कोहली ने कहा, हमें खेल पर सुधार करने की जरूरत है.
| pti photo
चेन्नई के खिलाफ कोहली लय में नजर आये और उन्होंने 41 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 53 रन बनाये. जबकि पडिक्कल 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाये.
| pti photo