IPL 2021 में भी नीरज चोपड़ा का जलवा! राजस्थान के जीत के बाद तसवीरें हुईं वायरल

Prabhat khabar Digital

logo_app

कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में सिर्फ एक रन देकर दो विकेट लिये, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने रोमांच जीत दर्ज की.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

राजस्थान के का्रतिक त्यागी ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी कर तहलका मचा दिया. उन्होंने अंतिम ओवर में दो विकेट झटके.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

वहीं इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कार्तिक त्यागी की तुलना भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा से करने लगे.

| फोटो - ट्वीटर

कार्तिक त्यागी के लुक के कारण फैंस उन्हें नीरज चोपड़ा कहने लगे. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उन्हें क्रिकेट का ‘नीरज चोपड़ा’भी कहने लगे.

| फोटो - ट्वीटर

एक फैन ने कहा, ‘कार्तिक त्यागी हैं या नीरज चोपड़ा जो राजस्थान रॉयल्स’ में शामिल हुए हैं, वहीं दूसरे ने कहा, ‘तो कार्तिक त्यागी सिर्फ नीरज चोपड़ा की तरह ही नहीं दिखते, बल्कि उनकी तरह परफॉर्म भी करते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर केवल 183 रन ही बना पायी.

| फोटो - ट्वीटर

इस जीत के साथ राजस्थान की टीम लीग के दूसरे फेज की शुरूआत जीत के साथ की है. वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स इस सीजन का अपना छठा मैच हार गई.

| फोटो - ट्वीटर