IPL 2021 के दौरान भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट्स प्लैटफॉर्म पेटीएम ने मोबाइल रीचार्ज पर आकर्षक कैशबैक और अन्य पुरस्कारों की पेशकश की है.
| ipl
हर दिन, पहले 1000 यूजर्स को पारी के ब्रेक के दौरान अपने मोबाइल फोन नंबर को रीचार्ज करने पर 100% कैशबैक (50 रुपये तक) मिलेगा.
| ipl
पेटीएम के अनुसार यह ऑफर जियो, वीआई, एयरटेल, बीएसएनएल और एमटीएनएल के 10 रुपये और उससे अधिक के सभी रीचार्ज पर वैध है.
| ipl
इसके अलावा, नये यूजर्स को 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये के Jio डेटा पैक, 16 रुपये और 48 रुपये के Vi डेटा पैक, 48 रुपये के एयरटेल डेटा पैक के लिए 1GB डेटा की रिचार्ज राशि के बराबर कैशबैक मिलेगा.
| ipl
यह ऑफर IPL मैचों के दौरान रोजाना शाम 7.30 बजे से रात 11 बजे तक लागू होगा. यूजर को हर रीचार्ज पर निश्चित कैशबैक प्वाइंट्स मिलेंगे, जिन्हें शीर्ष ब्रांडों के आकर्षक डील्स और गिफ्ट वाउचर के लिए रिडीम कराया जा सकता है.
| ipl