आइपीएल का रोमांच जारी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
| pti photo
इस बार स्लो पिच होने की वजह से रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को जूझना पड़ रहा हैं.
| pti photo
अब तक के आंकड़ों पर नजरें डालें, तो शुरुआत की तुलना में अंतिम ओवरों में बल्लेबाज खूब रन बटोर रहे हैं.
| pti photo
अंतिम ओवरों में विकेटों का पतझड़ भी इन्हीं ओवरों में देखने को मिल रहा है.
| pti photo
इस सीजन में 16वें ओवर में सबसे अधिक और पहले ओवर में सबसे कम रन बने हैं, सबसे ज्यादा विकेट 20वें ओवर में गिरे हैं विकेट
| pti photo
37 रन एक ओवर में अब तक बने हैं इस आइपीएल में. सीएसके के जडेजा आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में ऐसा करने में सफल रहे हैं.
| pti photo
इस सीजन में अब तक 1843 डॉट गेंद, 36 नो बॉल, 150 वाइड गेंद फेंकी हैं गेंदबाजों ने
| pti photo