पिछले मैच में राहुल चाहर ने चार विकेट झटक कर लय में नजर आ रहे हैं. राहुल चाहर शानदार गेंदबाजी का फायदा मुंबई को आज भी हो सकता है.
| फोटो - ट्वीटर
ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलायी थी. इस मैच में भी उनपर काफी दोरोमदार होगा.
| फोटो - ट्वीटर
बुमराह अकेले अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं. मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी इनके मजबूत कंधों पर ही होगी.
| फोटो - ट्वीटर
सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मैचों में लागतार अर्धशतक लगाया है. मुंबई को इनसे आज भी काफी उम्मीद होगी.
| फोटो - ट्वीटर
सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे ने पिछले दो मैचों में लगातार रन बनाए हैं पर धीमी बल्लेबाजी के कारण उनको काफी आलोचना भी हुई है.
| फोटो - ट्वीटर
कप्तान डेविड वार्नर पर हैदराबाद की टीम काफी निर्भर करती है. पिछले मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी. आज भी टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी.
| फोटो - ट्वीटर
भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के सबसे भरोमंद खिलाड़ी हैं. वहीं मुंबई के खिलाफ कुमार 16 विकेट के साथ SRH के सबसे अव्वल गेंदबाज हैं.
भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा आईपीएल से बाहर | फोटो - ट्वीटर