टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई दौरे पर हैं. जहां पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाजी में अपना जल्वा दिखा रहे हैं.
13 मैचों में अबतक 15 विकेट लेकर शमी सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में टॉप 5 में पहुंच गये हैं. शमी जहां क्रिकेट में एक के बाद एक बड़े कारनामे कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी वाइफ हसीन जहां इस समय अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक अपनी एक वीडियो शेयर किया.
जिसके बाद फैन्स काफी नाराज हो गये और पोस्ट पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपने मॉडलिंग के करियर को जारी रखा है.
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रोजाना फैन्स के लिए अपनी नयी-नयी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हसीन जहां और मोहम्मद शमी लंबे समय से अलग रह रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच अब तक तलाक नहीं हुआ है.
हसीन ने शमी के खिलाफ कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं. केस अब भी कोर्ट में चल ही रहा है. हसीन के आरोप के कारण कुछ दिनों पहले मोहम्मद शकी का करियर तबाह होते होते रह गया. हसीन ने शमी पर फिक्सिंग का भी आरोप लगा चुकी थीं, जिसका जांच बीसीसीआई ने कराया बाद में शमी को क्लीन चिट दे दिया गया और फिर से शमी को टीम में जगह मिली.
दोनों सोशल मीडिया पर दोनों को फॉलो नहीं करते, लेकिन शमी अपनी बेटी की तसवीरें हमेशा इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.