आइपीएल का 17वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा.
| pti photo
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था.
| pti photo
2020 के मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मैच विजेता योगदान नहीं दे पा रहे हैं, जिससे मुंबई को नुकसान पहुंचा है.
| pti photo
दो मैचों में जीत के अलावा मुंबई को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई का मध्यक्रम फ्लॉप रहा है, जो टीम के लिए एक बड़ी समस्या है.
| pti photo
पंजाब ने जीत से अपने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से उसकी टीम जूझती नजर आ रही है.
| pti photo
केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है.
| pti photo
यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बल्ला भी खामोश है जबकि वेस्टइंडीज के उनके साथी निकोलस पूरण भी नहीं चल पा रहे हैं.
| pti photo