लगातार हार का सामना कर रही राजस्थान की टीम के लिए एक और बुरी खबर आयी है.
| pti photo
राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का हिस्सा नहीं होंगे.
| pti photo
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
| pti photo
आर्चर को दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गयी थी. वह भारत में हो रही टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थें.
| pti photo
आर्चर कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए थे.
| pti photo
इससे पहले राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोट के काऱण आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं.
| pti photo
आइपीएल 2021 अब तक खेले गए चार मैच में राजस्थान को सिर्फ एक में जीत मिली है.
| pti photo