Indian Premier League 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को भिड़ंत के साथ ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत हो जाएगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए धोनी और रोहित की अगुआई वाली टीमें पूरी तरह तैयार हैं.
इधर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम के अहम हिस्सा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दुबई में समुद्र किनारे मस्ती करते नजर आये. पांड्या अपनी खूबसूरत पत्नी नताशा स्टेनकोविक और एक साल बेटे अगस्त्य के साथ समुद्र किनारे सैर के लिए निकले.
इस दौरान पांड्या कभी अपने बेटे को हवा में उछालते, तो कभी पत्नी नताशा के साथ रोमांटिक पोज करते दिखाई दिये. आईपीएल का दूसरा फेज खेलने यूएई पहुंचे पांड्या और उनका परिचार कोरेंटिन अवधि पूरा कर लिया है.
पांड्या ने समुद्र किनारे अपनी हैप्पी फैमली के साथ सुकून के पल बिताते हुए इंस्टाग्राम पेज पर तीन तसवीरें पोस्ट की हैं. जिसमें एक में पांड्या बेटे अगस्त्य को हवा में उछालते नजर आ रहे हैं.
जबकि दूसरी तसवीर में पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ नजर आ रहे हैं. तीसरी और आखरी तसवीर में पांड्या अपने बेटे अगस्त्य को गोद में उठाये नजर आ रहे हैं.
पांड्या ने सर्बियन गर्ल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ 1 जनवरी 2020 को विवाह बंधन में बंधे उसके कुछ दिन बाद ही 30 जुलाई को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया.
मालूम हो नताशा सर्बिया की मशहूर डांसर रही हैं. उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया है. पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पांड्या हमेशा नयी-नयी तसवीरें और वीडियो शेयर कर फैन्स को अपडेट रखते हैं.
पांड्या मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन लंबे समय के बाद मैदान पर जब उनकी वापसी हुई, तो बल्ले से रन कम निकल रहे हैं. गेंदबाजी में भी उनका जलवा अब तक नजर नहीं आया है.