धोनी ने अपने कप्तानी में चौथी बार चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2021 चैंपियन बना कर एक बार फिर सबको अपना मुरीद बना लिया है.
| फोटो - ट्वीटर
पिछले साल 7वें स्थान पर रहने वाली चेन्नई की टीम को इस बार चैंपियन बना कर धोनी ने अपने आलोचको को करारा जवाब दिया है.
| फोटो - ट्वीटर
आपको बता दें कि बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान भी धोनी के कायल हैं. शाहरुख खान ने साल 2017 में धोनी की जमकर तारीफ की थी.
| फोटो - ट्वीटर
शाहरुख ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि वो अगली बार आईपीएल के ऑक्शन में किसी भी हाल में धौनी को खरीदना चाहेंगे.
| फोटो - ट्वीटर
बॉलीवुड के किंग खान ने कहा था कि 'यार मैं तो उसको अपना पजामा बेच के भी खरीद लूं, वो आए तो ऑक्शन में.'
| फोटो - ट्वीटर
IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया. ये लीग में CSK की चौथी खिताबी जीत रही.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं KKR की टीम हार के साथ अपने तीसरे IPL खिताब से चूक गई. मुकाबले में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे.
| फोटो - ट्वीटर