IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया. ये लीग में CSK की चौथी खिताबी जीत रही.
| फोटो - ट्वीटर
चेन्नई की इस खिताबी जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठी और माही को गले लगा कर जीत की बधाई दी.
साक्षी ने धोनी को लगाया गले | फोटो - ट्वीटर
साक्षी जब जीत की जश्न में डूबी हुई थी तो ऐसा लग रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं और माही के घर जल्द ही दूसरा नया मेहमान आने वाला है.
| फोटो - ट्वीटर
चेन्नई के चौथी बार चैंपियन बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर साक्षी के प्रेग्नेंट की खबरें आग की तरह फैल रही है
| फोटो - ट्वीटर
खबरों की मानें तो सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने साक्षी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है साक्षी चार माह की प्रेग्नेंट हैं.
| फोटो - ट्वीटर
एमएस धोनी फरवरी 2015 में पहली बार पिता बने थे और जीवा अभी छह साल की है.
धौनी की बेटी जीवा पर भद्दे कमेंट्स | फोटो - ट्वीटर
वहीं अब आईपीएल 2021 फाइनल के बाद की खबरों की मानें तो धोनी अब दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
| फोटो - ट्वीटर