IPL 2021 Final: धोनी आज कह देंगे क्रिकेट को अलविदा! खिताबी मुकाबले के बाद रिटायरमेंट का कर सकते हैं ऐलान

Prabhat khabar Digital

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज खिताबी मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी.

| फोटो - ट्वीटर

आज को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कोशिश होगी कि वो चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) बनाएं चाहेंगे.

| फोटो - ट्वीटर

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि KKR के खिलाफ CSK जीत जाती है तो बेहद मुमकिन है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दें.

| फोटो - ट्वीटर

एमएस धोनी (MS Dhoni) सरप्राइज डिसीजन के लिए जाने जाते हैं. सीएसके इस बार आईपीएल चैंपियन बनी तो माही चौंकाने वाले ऐलान कर सकते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अगर एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल को अलविदा कह भी दें तो इस टीम के नए मेंटर या कोच बन सकते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

धोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा था देखिये, आप मुझे अगले साल पीले रंग की जर्सी में देख सकते हैं, लेकिन मैं सीएसके के लिए खेलूंगा या नहीं ? इस सवाल पर कई अनिश्चितताएं हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि माही ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ विनिंग शॉट लगाकर 'येलो आर्मी' (Yellow Army) को एक बार फिर ट्रॉफी के करीब ला दिया.

महेंद्र सिंह धोनी | फोटो - ट्वीटर