IPL 2021: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी हथिया लेगा धोनी का ये धुरंधर!

Prabhat khabar Digital

आईपीएल 2021 में अपने शानदार बल्लेबाजी से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सबको प्रभावित किया.राजस्थान के खिलाफ गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये.

ऋतुराज गायकवाड़. | फोटो - ट्वीटर

राजस्थान के खिलाफ गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की भी पारी खेली थी.

ऋतुराज गायकवाड़. | फोटो - ट्वीटर

अपने शानदार बल्लेबाजी से ऋतुराज गायकवाड़ (603) ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा से बस 24 रन दूर हैं.

ऋतुराज गायकवाड़. | फोटो - ट्वीटर

बता दें कि राहुल ने 13 मैच में 138.80 के स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए हैं और इस सूची में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद चेन्नई के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ का नाम है.

| फोटो - ट्वीटर

तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है. जबकि दिल्ली कोलकाता से हारकर बाहर हो गयी है, इसलिए शिखर अब और रन नहीं बना सकते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

चौथे नंबर पर चेन्नई के ही दूसरे बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का नाम है. डु प्लेसिस ने अब तक 547 रन बनाए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

अगर फाफ डु प्लेसिस फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ देते हैं तो राहुल से आगे निकल जायेंगे.

| फोटो - ट्वीटर