IPL 2021: हैदराबाद से डेविड वॉर्नर की भावुक विदाई, पहले कप्तानी छिनी, फिर टीम से हुए बाहर

Prabhat khabar Digital

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी आईपीएल (IPL 2021) टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अलविदा कह दिया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जैसा भावुक पोस्ट लिखा है, उसे देखकर यही कयास लगाया जा रहा है कि वो अब हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

| twitter

उन्होंने अपने भावुक पोस्ट में लिखा, जितनी भी यादें बनी उसके लिए शुक्रिया. उन्होंने फैन्स को भी शुक्रिया कहा और आगे लिखा, जिसने भी हमारी टीम का सौ फीसदी सपोर्ट किया, मेरे लिए सपोर्ट किया, मेरे पास वैसे लोगों को शुक्रिया कहने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने आगे लिखा, शानदार सफर रहा. मेरा परिवार और मैं आप सभी को हमेशा मिस करेंगे.

| twitter

आईपीएल 2021 डेविड वॉर्नर के लिए निराशाजनक रहा. 8 मुकाबलों में उन्होंने केवल 195 रन बनाये, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 57 रन रहा. उन्होंने केवल 6 छक्का और 15 चौके जमाये.

| twitter

आईपीएल में 150 मुकाबले खेलकर 5449 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने 2014 से 2020 तक हर सीजन में 500 से अधिक रन बनाये. लेकिन 2021 में उन्हें अपने खराब प्रदर्शन के कारण पहले कप्तानी से हाथा धोना पड़ा.

| twitter

टीम ने उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया. यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का मुकाबला शुरू होने के बाद भी जब उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आयी, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी हटा दिया गया.

| twitter

वॉर्नर की हालत टीम में ऐसी हो गयी कि उन्हें डगआउट में भी जगह नहीं मिली और उन्हें स्टैंड में बैठकर हैदराबाद का झंडा हिलाते हुए देखा गया.

| twitter