IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. टीम ने अपने 14 में से सिर्फ तीन ही मैच जीते और छह अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर रही.
टीम के खराब प्रदर्शन का भांडा डेविड वार्नर पर फूटा. पहले तो उन्हें कप्तानी हटाया गया, फिर प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बातचीत में उन्होंने कहा है कि कप्तानी और टीम से उन्हें क्यों हटाया गया, इसको लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
डेविड वॉर्नर | instagram
वार्नर ने कहा कि टीम में फैसला फ्रेंचाइजी के मालिक, टीम डायरेक्टर ट्रेवर बेलिस, कोच टॉम मूडी, असिस्टेंट कोच वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन लेते थे. इसमें आप नहीं कह सकते कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं.
वॉर्नर ने आगे कहा कि फॉर्म को जिम्मेदार बताना इसलिए सही नहीं होगा, क्योंकि इससे पहले मैंने कई शानदार परफॉर्मेंस देकर अकेले टीम को जिताया है.
वॉर्नर ने यह भी कहा कि अतीत में इतना कुछ करके, अपना नाम बनाकर अगर ऐसा बर्ताव हुआ, तो इस बारे में सोचने की जरूरत है.
बता दें कि वार्नर आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने लीग में अब तक 150 मैचों में 41.59 की औसत से 5449 रन बनाए.