IPL 2021: डेविड वॉर्नर को कमरे में शैडो बैटिंग करते देख पत्नी कैंडिस बोलीं- अब और इंतजार नहीं कर सकती

Prabhat khabar Digital

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होने में केवल 8 दिन शेष रह गये हैं. इधर दुनिया के फेमस लीग में हिस्सा लेने के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें और खिलाड़ी एक-एक कर यूएई की धरती पर पहुंचने लगे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी दुबई पहुंच चुके हैं.

| instagram

यूएई पहुंचकर कोरेंटिन में समय गुजार रहे डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो होटल के कमरे में ही बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

| instagram

वॉर्नर शैडो बैटिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर ही साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबात को मैदान पर उतरने की कितनी बेताबी है. मालूम हो आईपीएल में जो भी खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच रहा है, उसे 6 दिनों तक अनिवार्य रूप से कोरेंटिन में रहना है. 6 दिन पूरे होने के बाद ही उसे कमरे से बाहर निकलने की इजाजत दी गयी है.

| instagram

इधर डेविड वॉर्नर के वीडियो पर उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने मजेदार कमेंट किया है और उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है. कैंडिस ने लिखा, मैं भी आपको दोबारा हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती.

| instagram

वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 को जब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, तब एक महीने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौट पाये थे. जब वॉर्नर घर पहुंचे तो उनकी पत्नी कैंडिस और उनकी बच्चे उनसे मिलकर काफी भावुक हुए थे. वॉर्नर ने उस क्षण का भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

| instagram

मालूम हो वॉर्नर हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल 2021 के पहले चरण में उनकी अगुआई में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी. उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन वीलियमसन को नया कैप्टन बनाया.

| instagram

हैदराबाद की टीम इस समय प्वाइंट टेबल पर 7 मुकाबला खेलकर केवल एक मैच जीतकर 2 प्वाइंट लेकर सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.

| instagram