CSK vs SRH: फिर बेस्ट फीनिशर की भूमिका में नजर आये धोनी, चेन्नई ने लगाया जीत का चौका

Prabhat khabar Digital

अईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया. इसके साथ ही चेन्नई ने लगातार लगातार चौथी जीत दर्ज की. धोनी एक बार फिर बेस्ट फीनिशर की भूमिका में नजर आये. उन्होंने छक्का जड़कर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाया.

| pti photo

चेन्नई की ओर से गायकवाड़ ने सबसे अधिक रन बनाये. गायकवाड़ ने 38 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाये. जबकि डु प्लेसिस ने 36 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये. मोईन अली ने 17 रन की पारी खेली. अंबाती रायडू 17 और धोनी 11 गेंदों में 1 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाये.

| pti photo

हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि राशिद खान ने एक मात्र विकेट मोईन अली का लिया.

| pti photo

इससे पहले जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से चेन्नई ने हैदराबाद को सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिया. हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जो आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

| pti photo

ब्रावो ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये. सनराइजर्स की तरफ से ऋद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 44 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 46 गेंदें खेली. पहले दो ओवर में पांच रन और फिर सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (दो) का विकेट.

| pti photo