मोईन अली और रवींद्र जडेजा के फिरकी के जादू से चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया दिया.
| फोटो - ट्वीटर
रॉयल्स की टीम चेन्नई के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
| फोटो - ट्वीटर
मैच में स्टॉर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विकेट के साथ चार कैच अपने लपके.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं इस मैच के बाद महेन्द्र सिंह धौनी का जडेजा पर किया गया आठ साल पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
| फोटो - ट्वीटर
2013 में धौनी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सर जडेजा बॉल के पीछे नहीं बल्की बॉल उनके पीछे आती है.
| फोटो - ट्वीटर
जडेजा ने कल खेले गए मुकाबले में 2 विकेट के साथ चार कैच भी लपके.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं इस मैच में धौनी बतौर सीएसके कप्तान 200वां मैच खेलनेवाले क्रिकेटर बन गये हैं.
| फोटो - ट्वीटर