धोनी ने दुनिया के बेस्ट फिनिशर के टैग को एक बार फिर बखूबी साबित किया और चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स पर 4 विकेट की जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया
CSK vs DC, Dhoni | फोटो - सोशल मीडिया
धोनी ने केवल 6 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए और रिकॉर्ड नौवीं बार टीम को फाइनल में पहुंचाया.
| फोटो - सोशल मीडिया
एमएस धोनी जब-जब शॉट्स लगा रहे थे तब वाइफ साक्षी समेत चेन्नई का हर सपोर्टर इसका जश्न मन रहा था.
| फोटो - सोशल मीडिया
धोनी ने अपने शानदार पारी से बॉलीवुड स्टार्स को भी काफी प्रभावित किया. एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) भी माही के इ, पारी पर रिएक्ट किया.
| फोटो - सोशल मीडिया
सोफी चौधरी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर धोनी की फोटो शेयर कर लिखा कि माही ने हमें 9वीं हार फाइनल में पंहुचाया. शानदार. सोफी ने दिल्ली कैपिटल्स को भी अच्छे खेल के लिए बधाई दी.
| फोटो - सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने इससे पहले धोनी की वाइफ साक्षी के शेटलैंड पोनी घोड़े के वीडियो पर भी रिएक्ट किया था. सोफी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि शेटलैंड पोनी बहुत ही खूबसूरत है.
| फोटो - सोशल मीडिया