IPL 2021: धोनी ने अपने स्टाइल में मैच किया फिनिश तो कोहली ने कहा, 'और किंग वापस आ गया है...'

Prabhat Khabar Digital Desk

IPL 2021 में रविवार को टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को एक करीबी मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया.

| फोटो - ट्वीटर

रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों के बाद कप्तान एमएस धोनी ने आखिरी ओवरों में चौकों की बरसात कर टीम को यादगार जीत दिलाई.

| फोटो - ट्वीटर

इस शानदार जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 9वीं बार फाइनल में कदम रखा.

| फोटो - ट्वीटर

माही ने अपने पुराने स्टाइल में मैच को फिनिशकर फैन्स के जेहन में पुरानी यादें ताजा कर दी. माही ने केवल 6 गेंद पर 18 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

| फोटो - ट्वीटर

धोनी की पारी को देखकर जहां फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी इसपर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए.

ॉ | फोटो - ट्वीटर

कोहली ने ट्वीट किया और लिखा, 'और किंग वापस आ गया है खेल में अब तक का सबसे महान फिनिशर, मुझे आज रात एक बार फिर अपनी सीट से कूदने के लिए मजबूर किया.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी धोनी की पारी को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'ओम फिनिशाय नमः ! चेन्नई की शानदार जीत.

वीरेन्द्र सहवाग | फोटो - ट्वीटर