महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया है.
बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में चेन्नई को 157 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे चेन्नई ने 19वें ओवर में ही पूरा कर लिया.
टीम इंडिया और आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए 24 सितंबर का दिन और 157 रन का स्कोर लकी रहा है.
14 साल पहले 2007 में 24 सितंबर को ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 157 रन के स्कोर को डिफेंड कर खिताब जीता था.
अब 24 सितंबर, 2021 को धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इसी स्कोर के साथ हरा दिया है.
CSK vs RCB | Twitter
यूएइ के मैदान पर आरसीबी की यह लगातार सातवीं हार रही. मौजूदा सीजन के फेज-2 में भी आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार रही.
Virat Kohli RCB | Twitter
मौजूदा सीजन के फेज-2 में भी आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार रही.