34,900 रुपये में iPhone 14 खरीदने का मौका, ऐसे पाएं बेस्ट डील
Author: Rajeev Kumar
10 July 2024
iPhone 14 और iPhone 14 Plus का प्राइस काफी कम हो चुका है.
ऐपल रिसेलर अब इस फोन पर मॉनसून फेस्ट सेल के दौरान डिस्काउंट दे रहे हैं.
iPhone 14 का 128GB वेरिएंट आधिकारिक वेबसाइट पर 69,900 रुपये लिस्टेड है.
Apple रीसेलर Imagine की ओर से फोन पर भारी डिस्काउंट इस समय दिया जा रहा है.
मॉनसून सेल में फोन को 34,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. बताते हैं कैसे.
आईफोन 14 की लिस्टेड प्राइस 69,900 रुपये है. Imagine इंस्टैंट डिस्काउंट में के तहत फोन पर 6 हजार रुपये की छूट है.
और साथ ही 3 हजार रुपये का कैशबैक ऑफर भी है. एक्सचेंज के तहत 20 हजार रुपये तक की छूट और मिल सकती है.
साथ ही 6 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी यहां पा सकते हैं. इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 34,900 रुपये रह जाती है.
Also Read
AI फीचर्स वाला यह सस्ता AC देता है 2 के बराबर ठंडक, 10 साल की वॉरंटी भी आती है साथ
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें