अगर आप भी Apple iPhone 13 की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने इसका ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से iPhone 13 की सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Apple iPhone 13 launching | twitter
एप्पल के इस साल के इवेंट को California Streaming का नाम दिया गया है. यह एक वर्चुअल इवेंट होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com वेबसाइट पर होगी. लॉन्चिंग इवेंट लोकल समय सुबह 10 बजे शुरू होगा. इवेंट Apple Park में आयोजित किया जाएगा.
California Streaming event | twitter
इस इवेंट में iPhone 13 सीरीज के साथ Apple Watch Series 7 को भी लॉन्च किया जाएगा. वहीं iphone सीरीज में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा.
iPhone 13 series | twitter
iphone 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना हैं. वहीं 13 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा.
iphone 13 with 6.1 display | twitter
Apple Watch Series 7 फ्लैट एज और बड़ी 41mm और 45mm स्क्रीन साइज में आएगी. Apple के 14 सितंबर के इवेंट में 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pros को पेश करने की भी सभावना है.
Apple Watch Series 7 | twitter
Apple इवेंट में नेक्स्ड iPhone के साथ ही कंपनी iOS 15 की रिलीज डेट का ऐलान कर सकती है. कंपनी के सबसे बड़े फीचर SharePlay को लॉन्च किया जा सकता है.
Apple event | twitter