रियेलिटी शो बिग बॉस 15 का पहला वीकेंड धमाकेदार होनेवाला है. इस बार शो में इंटरनेट सेंसेशन योहानी नजर आनेवाली हैं. उनकी अनदेखी तसवीरें सामने आई जो वायरल हो रही है.
Singer Yohani | instagram
इन तसवीरों में योहानी और शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. योहानी का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
Singer Yohani with Salman Khan | instagram
श्रीलंकाई सिंगर गायक-रैपर योहानी के गाने 'मानिके मगे हिथे' ने रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. इस सॉन्ग के कई डब वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है. कई सुपरस्टार्स ने उनकी तारीफ की है.
Singer Yohani | instagram
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें सलमान और योहानी साथ में सुपरहिट सॉन्ग को दोहराते दिख रहे हैं.
Singer Yohani with Salman Khan | instagram
इस वीडियो और तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जितनी खूबसूरत आप उतनी की खूबसूरत आपकी आवाज. एक और यूजर ने लिखा आपकी आवाज दिल को छू रही है.
Singer Yohani | instagram
शॉर्ट वीडियो में योहानी बिग बॉस 15 के स्टेज पर नजर आ रही हैं. रिप्ड डेनिम, एक फर जैकेट और एक ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप पहने उन्होंने Manike Mage Hithe गाया.
Singer Yohani with Salman Khan | instagram
अब वो बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंची हैं. उन्होंने सलमान खान को अपना ये चर्चित सॉन्ग भी सिखाया. तसवीरों से साफ हैं कि योहानी इस पल को खूब इंज्वॉय कर रही हैं.
Singer Yohani with Salman Khan | instagram